Raigarh News: नाबालिक से छेड़खानी मामले का आरोपी गिरफ्तार…गया…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नाबालिक से छेड़खानी मामले का आरोपी गिरफ्तार…गया…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 जून 2024 । महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चक्रधरनगर पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी मामले में आरोपी सोनेश टोप्पो (वनपाल) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

कल पीड़ित बालिका अपने परिजनों के साथ थाने आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोनेश टोप्पो का घर आना जाना है। बालिका बताई कि सोनेश आए दिन घरवालों की गैर मौजूदगी में उसे गलत नीयत से छूता था जिससे वह असहज महसूस कर सोनेश को मना करती थी । इसी तरह सोनेश 21 जून के शाम बालिका को घर में अकेली देखकर उसे गंदी नियत से स्पर्श किया, पकड़ा जिससे बालिका घबरा गई और अपने माता-पिता को सोनेश की हरकतें बताई, घर में सलाह मशविरा कर बालिका परिजनों के साथ थाना आई और थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को घटना की संपूर्ण जानकारी लिखित में दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और आरोपी के विरूद्ध अप.क्र 310/2024 धारा 354, 354(क) आईपीसी 8,12 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी सोनेश टोप्पो पिता युबनुश टोप्पो 38 साल ग्राम सराईटोला थाना दुलदुला जिला जशपुर हाल मुकाम फॉरेस्ट कॉलोनी रायगढ़ को हिरासत में लिये जिसे आज न्यायिक रिमांड पर कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।

Previous articleRaigarh News: तमनार और मिलूपारा में आयोजित “साइबर चेतना” कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने आनलाइन फ्राॅड से बचाव के बताये उपाए….दिलाई गई साइबर सुरक्षा की शपथ….
Next articleRaigarh News: टिहली पहाड जंगल में मिले अज्ञात महिला शव मामले में पुलिस ने किया का हत्या का खुलासा…आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क| पूर्व सांसद डॉक्टर बंसीलाल महतो की मनाई गई जयंती, कोसाबाड़ी…- भारत संपर्क| 1 जुलाई से MP में चेक पोस्ट पर पारदर्शी व्यवस्था, शिकायतों पर होगा कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Panchayat के गाने पर माइकल जैक्शन का डांस, ये एडिटेड वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल |…| 30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क