Raigarh News: शहर में निकली बाहुड़ा रथयात्रा महाप्रभु पहुंचे…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: शहर में निकली बाहुड़ा रथयात्रा महाप्रभु पहुंचे…- भारत संपर्क

 

रायगढ़। शहर के राजापारा स्थित महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में रियासत काल से रथयात्रा उत्सव को उड़ीसा के जगन्नाथपुरी की तरह बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है और शहर के उत्कल सांस्कृतिक समिति, राजपरिवार के सदस्यगण व शहर के श्रद्धालुओं द्वारा रथयात्रा उत्सव इस बार भी मनाया जा रहा है वहीं आज धार्मिक परंपरानुसार महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र देव व सुभद्रा देवी को उनके गुंडिचा मौसी के घर जयकारे के साथ ले मंदिर लाया गया और समूचा अंचल हरि बोलो के जयकारे से गूंजित हो गया ।

महाप्रभु पहुंचे मंदिर 

आज 15 जुलाई को शाम 4 बजे मौसी घर से श्री मंदिर जाने भगवान वहीं रथारुढ हुए। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल हुए। इसके पश्चात रथ मौसी घर से सदर बाजार होते हुए हटरी चौक, गद्दी चौक से पैलेस रोड, चांदनी चौक से श्रीजगन्नाथमंदिर पहुंचा। जहां उत्कलिका द्वारा महा आरती एवं स्वागत किया गया व बाहुड़ा रथ यात्रा को धूमधाम से मनाया गया। वहीं महाप्रभु जगन्नाथ बलभद्र देव व सुभद्रा देवी के विग्रह को श्रद्धा से मंदिर में लाया गया और विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनकी पूजा अर्चना की गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

आज सोनाभेष नीलाद्री विजय 

वहीं आज 16 जुलाई को मंदिर परिसर में सोनाभेष नीलाद्री विजय की पूजा होगी और विशेष श्रृंगार किया जाएगा। महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा को सोने के आभूषणों से सजाया जाएगा। जिसका श्रद्धालुगण भगवान महाप्रभु का इस भेष में दर्शन कर सकेंगे।

Previous articleRaigarh News: खड़ी ट्रेलर वाहन से मशीनरी पार्ट की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क