Raigarh News: रात में घर के बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल की करता था…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रात में घर के बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल की करता था…- भारत संपर्क

रायगढ़ ।  वार्ड क्रमांक 30 बाजीराव पारा में रहने वाले अमित पांडे (उम्र 43 वर्ष) द्वारा उसके घर के पास खड़ी उसकी पल्सर से दिनांक 14-15/07/2024 की रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक के पेट्रोल पाइप को काटकर करीब 5 लीटर पेट्रोल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया ।रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक करने पर चोर की तस्वीरें कैपचर हुई जिसे व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करने पर आरोपी दरोगापारा के रोशन शर्मा होने का पता चला, रिपोर्ट पर आरोपी रोशन शर्मा के विरुद्ध थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 330/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया गया । अपराध विवेचना के क्रम में जूटमिल पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपित की पहचान पुख्ता किया गया और विधिवत सीसीटीवी फुटेज की साफ्ट फाइल पेन ड्राइव में सुरक्षित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी गई । कल रात्रि आरोपी रोशन शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा उम्र 33 साल निवासी दरोगापारा गुजराती गली रायगढ़ को हिरासत में लिया गया । आरोपी रोशन शर्मा ने बाइक से पेट्रोल चोरी करना स्वीकार किया और पेट्रोल को बेचकर रूपये खाने-पीने में खर्च कर देना बताया । आरोपी को जूटमिल पुलिस द्वारा आज चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Previous articleRaigarh News: शराब के नशे में हुआ पति-पत्नी के बीच विवाद…पति ने डंडे से बेतहाशा पीटा…हुई मौैत
Next articleजनता में विश्वास बहाली बड़ी चुनौती, मोदी की गारंटी पूरी कर जीता भरोसा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 महीने में बदल जाएगी शी जिनपिंग की पूरी टीम, चीन ने तैयार किया प्लान – भारत संपर्क| IIT JAM 2026 Notification: आईआईटी जेएएम 2026 का नोटिफिकेशन जारी, 5 अगस्त से करें…| शिव के नाम पर नशा अपराध है-पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ….- भारत संपर्क| श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद द्वारा राष्ट्रीय…- भारत संपर्क| इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ वैभव सूर्यवंशी, 5 तस्वीरों के साथ दिया ये बड… – भारत संपर्क