Raigarh News: सांसद नवीन जिंदल के स्वागत में पहुंचे बीजेपी नेता,…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: सांसद नवीन जिंदल के स्वागत में पहुंचे बीजेपी नेता,…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 16 जुलाई। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद नवीन जिंदल मंगलवार को पहली बार रायगढ़ पहुंचें। सुबह 9 बजे से ही उनका स्वागत करने शहर के बीजेपी नेता, कारोबारी, शहरवासी, जिंदल के कर्मचारी और उनके शुभचिंतक पहुंचे हुए थे। नवीन जिंदल करीब 11 बजे रायगढ़ जिंदल एयर एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद उनका फूल मालाओं के साथ एक-एक कर सभी ने भव्य स्वागत किया।

जिसके बाद गाजे बाजे के साथ एयर एयरपोर्ट से रैली निकाली गई। इस दौरान सांसद नवीन जिंदल व उनकी पत्नी शालू जिंदल और राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रैली एयर पोर्ट से, जिंदल चौक पहुंची जहां से रैली पतरापाली चौंक पहुंची और स्कूल के आडिटोरियम में रैली का समापन हुआ।

सांसद नवीन जिंदल का स्वागत करने जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला, नेता प्रतिपक्ष पुनम सोलंकी, सुषमा खलखो, विजय अग्रवाल किरोडीमल नगर, अनूप बंसल, अंकूर बंसल, विनोद बट्टीमार, अनूप रतेरिया, विक्की सिंघानिया, बजरंग महमिया, आलोक महमिया, दीपक डोरा, राकेश अग्रवाल (चूड़ी), संजय एनआर, अधीश रतेरिया, नवीन जैन, विकास गुप्ता, आकाश सिंघल व जिंदल स्टील के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क