Raigarh News: कल से नौ दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए होगा बूढ़ी माई…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कल से नौ दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए होगा बूढ़ी माई…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 8 अप्रैल 2024। शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्था दादी राणी समिति की महिला सदस्यों द्वारा हमेशा जनहित के अतिरिक्त धार्मिक कार्यक्रम को भी भव्यता देने की परंपरा रही है। अपनी इसी धार्मिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सदस्यगण
विगत वर्ष की तरह इस बार भी आज 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि महापर्व की खुशी में धार्मिक आयोजन को प्रमुखता दे रहे हैं। वहीं इस धार्मिक आयोजन की तैयारी में कार्यक्रम की संयोजिका आशा अग्रवाल, अध्यक्ष ममता – कमल, सचिव ममता भालोटिया सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।

माता के नौ रुपों की होगी आराधना 

धार्मिक इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति की पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजिका आशा अग्रवाल टाइटन ने बताया कि विगत वर्ष भी समिति के सभी सदस्यों के भरपूर सकारात्मक सहयोग से पावन चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर पूरे नौ दिनों तक महाभंडारा का आयोजन किए थे। जिसमें जिले के अतिरिक्त दूर- दराज स्थानों व अन्य जिले व राज्यों के श्रद्धालुओं ने महाभंडारा में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने थे। जिससे सभी सदस्यों को आत्मिक खुशी हुई थी साथ ही दादी समिति के धार्मिक नेक पहल की हजारों लोगों ने सराहना भी की थी। वहीं इस बार भी आज चैत्र नवरात्रि महापर्व के प्रथम दिन से माता जगतजननी के नौ रुपों की विधिवत पूजा अर्चना सभी सदस्यों द्वारा की जाएगी। जिसमें सभी सदस्य श्रद्धा से शामिल होंगे।

पूजा के बाद होगा महाभंडारा 

उन्होंने बताया कि पूजा के पश्चात बूढ़ी माई मंदिर में सुबह दस बजे से मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन होगा।जो श्रद्धा से अनवरत नौ दिनों तक मंदिर परिसर में चलता रहेगा। वहीं धार्मिक इस आयोजन को भव्यता देने में समिति की ममता – कमल अग्रवाल ममता भालोटिया, सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।

Previous articleRaigarh News: रायगढ़ जिले की 4 अकादमी ने मिल कर बनाया एक नया फुटबॉल लीग मैच टूर्नामेंट
Next articleRaigarh News: एरिया ऑफिसर वी श्वेता नीरज शर्मा का खरसिया वी क्लब में आधिकारिक यात्रा एरिया विजिट संपन्न
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क