Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क

रायगढ़। होनहार बिरवान के होत चिकन पात की यथार्थ उक्ति को शहर के बेहद प्रतिभावान ऋषित अग्रवाल अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से बचपन से चरितार्थ कर रहा है साथ ही पूरे राज्य व नेशनल स्तर में जिले व घर – परिवार का नाम भी रौशन कर रहा है। यही वजह है कि इसकी खेल प्रतिभा के खेल प्रेमी के साथ – साथ तमाम शहरवासी भी कायल हैं।

पुनः दिया उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय 

विगत माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पिथौरा में 7 जून से 10 जून तक आयोजित की गयी थी। जिसमें रायगढ़ के होनहार चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया था।वहीं ऋषित ने उस आयोजित चेस प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ रेटेड प्लेयर के साथ खेलकर साढ़े पांच पाइंट हासिल कर अंडर इलेवन के विजेता बन एक बार पुनः उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से फिडे रेटेड प्लेयर बन जिले व राज्य को गौरवान्वित किया।

खिलाड़ी ऋषित की खासियत

होनहार विजेता ऋषित अग्रवाल शहर के आर एल हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आर एल अग्रवाल के पोता व सुप्रसिद्ध डॉ प्रशांत अग्रवाल व उनकी अर्द्धागिंनी नामचीन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती प्रिया अग्रवाल के सुपुत्र हैं। साथ ही वे ओपी जिंदल स्कूल के छठवीं क्लास का छात्र है। खिलाड़ी ऋषित बाल्यावस्था से ही चेस खेल में रुचि है और बचपन से ही मेघावी है। विगत 2018 से अनवरत खेल रहे ऋषित ने लगातार तीन वर्षों तक विजेता रहे एवं 2018 में नेशनल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। वहां उन्होंने नौ वां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अंडर नाइन स्टेट चैंपियनशिप में दो साल विजेता और उपविजेता रहे। वहीं अपनी लगन और अनवरत कामयाबी से शहर व जिले का मान बढ़ा रहा है। जिससे घर परिवार के सदस्यों के साथ तमाम शहरवासी भी बेहद हर्षित हैं साथ ही इस बार भी शानदार कामयाबी मिलने से सभी लोगों से खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं मिल रही है।

Previous articleRaigarh News: परिवार न्यायालय में न्यायमित्र से अभद्रता, न्यायालयीन कार्य बाधित करने वाला आरोपित गया जेल
Next articleRaigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए रथारुढ…श्रद्धा से हुई पहंडी पूजा और छेरा पहरा, हरि बोलो से गुंजित हुआ शहर
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क