Raigarh News: सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने सीएचसी नौरंगपुर का निरीक्षण- भारत संपर्क

0
Raigarh News: सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने सीएचसी नौरंगपुर का निरीक्षण- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 19 अप्रैल 2024। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.के.चंद्रवंशी ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौरंगपुर, व्ही.एच.एन.डी. सत्र सराईपाली एवं पुटकापुरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी टीकाकृत बच्चों को गर्मी एवं धूप को देखते हुए टीकाकरण के तुरंत बाद संस्था से न जाने देने एवं थोड़े समय पश्चात् जाने देने हेतु निर्देशित किया।

 

उन्होंने टीकाकरण को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने हेतु विशेष निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने अस्पताल के साफ-सफाई, ड्यूटी रोस्टर 24&7 के अनुसार अपने निर्धारित समय तथा डे्रस कोड के अनुसार मुख्यालय में निवासरत होकर कार्य करने तथा लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर सभी आवश्यक जांच करने के निर्देश दिये। आयरन एवं कैल्शियम दवाएं गर्भवती महिलाओं के द्वारा सेवन किये जा रहे हैं अथवा नहीं के संबंध में महिला पर्यवेक्षक एवं आर.एच.ओ.को फालोअप के लिए निर्देशित किया गया। 40 वर्ष से कम उम्र की सभी पुरूष एवं महिलाओं को सिकल सेल जांच करने के विशेष निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

Previous articleRaigarh News: जनरल ऑब्जर्वर डॉ अंशज सिंह एवं पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन ने नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
Next articleRaigarh News: ओडिसा में महानदी में हुई नाव दुर्घटना में राहत व बचाव कार्य जारी…7 लोग लापता…4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क