Raigarh News: परशुराम जयंती की खुशी में रंगारंग सांस्कृतिक…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: परशुराम जयंती की खुशी में रंगारंग सांस्कृतिक…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 मई 2024।  मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा एवं महिला ब्राह्मण सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती बबीता सुनीलदत्त शर्मा की अध्यक्षता में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 3 मई 2024 को रंगारंग कार्यक्रम रायगढ़ शहर के मध्य स्थित बाल मंदिर में पूरे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना द्विवेदी जी एवम निर्णायक गण में श्रीमती आरती पांडे एवं श्री राजू मिश्रा की गरिमामई उपस्थित रही। अध्यक्ष श्रीमती बबीता सुनील दत्त शर्मा एवं सचिव श्रीमती रमादीपक शर्मा के द्वारा उनके माथे पर रोली,चावल लगाकर भगवान श्री परशुराम जी अंकित ब्रोच लगाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 60 वर्ष से ऊपर की सम्मानीय महिलाओं के लिए सिक्का उछालो प्रतियोगिता एवं चूड़ी में चना डालो प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमें सामान्य बुर्जुग महिलाओं में उत्साह एवं चेहरे में खुशी साफ झलक रही थी। बुजुर्गों का भी सम्मान तिलक लगाकर, ब्रोच लगाकर किया गया। सिक्का उछालो प्रतियोगिता के विनर प्रथम विभा शर्मा,द्वितीय कृष्णा शर्मा,तृतीय पुष्पलता शर्मा एवं चूड़ी में चना डालो प्रतियोगिता में विनर प्रथम आशा शर्मा, द्वितीय मीना शर्मा, तृतीय बीना शर्मा विजेता रही। ब्राह्मण महिला सेवा समिति की ऊर्जावान सचिव श्रीमती रमा दीपक शर्मा शर्मा ने बताया कि बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ यदि हम कोई भी कार्यक्रम प्रारंभ करें तो वह कार्यक्रम निश्चय ही सफलता के शिखर को छूएगा। यह बात कहते-रहते उनकी आंखें भर आई। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वह अपने-अपने बुजुर्गों को मान सम्मान देकर हमेशा खुश रखे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती श्वेता शर्मा ने किया। उन्होंने अपनी मखमली एवम जादूगरी आवाज से कार्यक्रम का संचालन कर बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं लोगों का प्यार लुटा।

प्रतिभागियों ने दिखाए अपनी प्रतिभा

कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। जिसमें जूनियर कैटेगरी में सिलेक्टेड मायरा शर्मा एवं सीनियर कैटेगरी में सिलेक्टेड हनी शर्मा द्वारा भाव विभोर कर देने वाला गणेश वंदना की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। दोनों ने अपनी इस आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुरीली आवाज की मल्लिका स्टाइलिश सोनल अमित शर्मा जी के द्वारा किया। जिन्होंने अपने शायराना अंदाज में एंकरिंग कर पहली बार में इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इस कार्यक्रम को देखने वाले सभी उसकी तारीफ करते नहीं थके।

नृत्य नाटिका ने किया आकर्षित 

इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण नित्य नाटिका कृष्ण रुक्मिणी एवं सत्यभामा ने दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। नित्य नाटिका में कृष्ण की भूमिका में निशा शर्मा सत्यभामा की भूमिका में निधि शर्मा नारद की भूमिका में सपना शर्मा एवं रुक्मणी की भूमिका में शीतल शर्मा ने अपने जीवंत अभिनय से कार्यक्रम में जान डाल दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती अर्चना द्विवेदी एवं जज आरती पांडे ने उनकी कला की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके साथ खूब सेल्फी लिया। कार्यक्रम में आए दर्शक भी उनके साथ सेल्फी लेने लगे और सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट करने लगे।

प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार 

कार्यक्रम के अन्तर्गत मिस्टर रायगढ़ प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया। जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सभी दर्शकों को अपना फैन बनाते हुए प्रथम अनमोल शर्मा द्वितीय यथार्थ शर्मा एवं तृतीय ओजस्वी शर्मा विजेता रहे। विजय बीरभान शर्मा एवं उनकी सकरी टीम के द्वारा रायगढ़ शहर के विजय दुबे के सुपुत्र श्री कृष्णा दुबे का विशेष रूप से सम्मान किया गया। क्योंकि इन्होंने ताइक्वांडो में अपने भारत देश के साथ साथ दूसरे देश में भी अपनी कला का परचम लहराया। पूरे ब्राह्मण समाज के लिए यह गौरव की बात है। प्रतिभागी महिलाओं एवम लड़कियों द्वारा मंच में जमकर कैटवॉक किया गया। एकल डांस प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम शीतल शर्मा राजस्थानी डांस एवं द्वितीय मनीषा शर्मा हरियाणवी डांस ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद ये स्थान हासिल किया। वही डुएट सीनियर डांस कंपटीशन में प्रथम स्थान सोनम शर्मा एवं श्रीकांता शर्मा द्वितीय स्थान निशा शर्मा एवं निधि शर्मा एवं तृतीय स्थान मोना शर्मा और आशा शर्मा एवं प्रोत्साहन स्थान सपना शर्मा एवं भावना शर्मा ने प्राप्त किया। वही डुएट जूनियर डांस कंपटीशन में प्रथम स्थान शिखा शर्मा एवं खुशी शर्मा द्वितीय स्थान भाव्या शर्मा एवम श्रुति शर्मा तृतीय स्थान रोशनी शर्मा एवम खुशी शर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों के लिए भोजन की व्यवस्था विशेष रूप से की गई थी। कार्यक्रम के अंत में ब्राह्मण सेवा समिति के सचिव प्रवीण शर्मा ने सभी का अभिवादन करते हुए भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रायगढ़ शहर में धूमधाम से निकाले जाने वाली झांकी में उपस्थित होकर अवश्य पुण्य कमाए।

Previous articleRaigarh News: चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षाबलों, कोटवारों एवं निजी सिक्युरिटी गार्ड की थाना प्रभारियों ने ली बैठक, दिये सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…