Raigarh News: बिजली टावर पर लटकती मिली युवक की लाश, जांच में जुटी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: बिजली टावर पर लटकती मिली युवक की लाश, जांच में जुटी…- भारत संपर्क

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेगांव में एक युवक की लाश फंदे से लटकी मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनिल भगत, पिता मासिक राम भगत के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल भगत बीती रात खाना खाकर घर में सोया था लेकिन देर रात वह घर से कब और क्यों निकला..? इसका अब तक किसी को पता नहीं चल पाया है।

सुबह राहगीरों ने बिजली टावर पर रस्सी से लटकी हुई अनिल की लाश देखी और तुरंत घटना की सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अनिल भगत पिछले कुछ समय से शराब के सेवन के कारण मानसिक तनाव में था। उसकी मानसिक स्थिति भी पिछले हफ्ते से ठीक नहीं थी।

अनिल भगत की संदिग्ध मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क| भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …