Raigarh News: फिटनेस है स्वास्थ्य का मूलमंत्र, मन लगाकर खेले-…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: फिटनेस है स्वास्थ्य का मूलमंत्र, मन लगाकर खेले-…- भारत संपर्क

रायगढ़ क्लब में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

भारत संपर्क न्यूज़ 5 जुलाई 2024। जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में रायगढ़ क्लब में तीन दिवसीय जूनियर, सीनियर एवं 7 वीं कैडेट का 20 वां छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आज शुभारंभ किया गया। जिसमें कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं एसपी दिव्यांग पटेल शामिल हुए। मौके पर ट्रायल मैच का भी आयोजन हुआ, यह प्रतियोगिता 7 जुलाई तक चलेगा।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों को रायगढ़ आगमन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आप सभी फिट हैं, फिटनेस को अपना मूल मंत्र बनाकर चले सभी स्वस्थ रहेंगे। सभी मन लगाकर खेले, यह हमारे देश के लिए बेहतर है। कलेक्टर गोयल ने कहा कि आप अभी से फ्यूचर प्लानिंग कर ले, मैं चाहता हूं कि आप ताइक्वांडो के ऊंची शिखर में जाएं लेकिन साथ ही अपने ऑप्शन बी भी तैयार रखें। आप भविष्य में जो भी बनना चाहते है, निश्चित रूप से बने। आप सभी देश के ही काम आयेंगे। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा अनुभवी रेफरी के साथ एक अच्छे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने प्रतियोगी खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ क्लब में 5 से 7 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिले के लगभग 400 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे है। जूनियर कैटेगरी में अंडर 17, सीनियर कैटेगरी में 17 प्लस तथा 7 वीं कैडेट में 12से 14 एज ग्रुप शामिल है। इस अवसर पर एएसपी सुरेशा चौबे, क्लस्टर हेड अडानी तमनार मुकेश कुमार, महासचिव ताइक्वाडों संघ अनिल द्विवेदी, रामचंद्र शर्मा, आर.पी.सिंह, अशोक अग्रवाल सहित संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क