Raigarh News: निर्धारित प्रक्रिया का करें पालन, समय का रखें विशेष…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: निर्धारित प्रक्रिया का करें पालन, समय का रखें विशेष…- भारत संपर्क

कलेक्टर गोयल की उपस्थिति में प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड प्रवेश परीक्षा की सृजन सभाकक्ष में की गई ब्रीफिंग

रायगढ़, 28 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 30 जून को आयोजित होने वाले प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में सृजन सभाकक्ष में ब्रीफिंग की गई।
आयोजित व्यापम परीक्षा हेतु नियुक्त आब्जर्वर एवं केंद्राध्यक्षों के ब्रीफिंग सत्र में कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। अत: सभी केंद्रों में व्यापम द्वारा निर्धारित मापदंड एवं प्रक्रिया का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में समय का विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी स्थिति में समय को लेकर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि पेपर ओपन करने, पंचनामा, हस्ताक्षर व समय जैसे प्रक्रिया का पालन करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल अच्छे से कार्य कर रहा है। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि परीक्षा को बेहतर तरीके से संपन्न कराए।

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी महेश शर्मा ने सभी को पारदर्शी परीक्षा करवाने के साथ सभी को निर्धारित समयावधि का ध्यान रखने को कहा। इसके साथ ही समय से पूर्व परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु गेट पर जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संचालन हेतु आब्जर्वर, केंद्राध्यक्ष, उडऩदस्ता दल की नियुक्ति कर दी गई हैं।


उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 30 जून 2024 को दो पाली में प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक बीएड एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 4.15 बजे तक डीएलएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत प्रात: की पाली में 52 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें 15,953 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसी तरह द्वितीय पाली में 74 परीक्षा केंद्रों में 21,308 परीक्षार्थी पंजीकृत है। उक्त परीक्षा केंद्रों के लिये जिला स्तर एवं समन्वयक संस्था से केन्द्रवार 02 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी परीक्षार्थी अपने लिये निर्धारित परीक्षा केंद्र को पूर्व में जाकर अवलोकन कर सही परीक्षा केन्द्र पर बैठना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, प्राध्यापक आनंद शर्मा, एपीसी भुनेश्वर पटेल, प्राचार्य राजेश डेनियल सहित आब्जर्वर एवं केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।

बनाए गए नोडल अधिकारी
कलेक्टर गोयल ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ श्री महेश शर्मा मोबा.नं. 7746859383 को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल एपीसी समग्र शिक्षा मोबा.नं.7000081311 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

36 दिव्यांग परीक्षार्थी होंगे शामिल
30 जून को आयोजित प्रात: की बीएड परीक्षा में 14 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 10 परीक्षार्थी स्वयं सह लेखक लेकर आयेंगे, 04 परीक्षार्थी की लेखक व्यवस्था व्यापम से केंद्राध्यक्ष द्वारा की जायेगी। इसी तरह शाम की डीएलएड परीक्षा में 22 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 14 परीक्षार्थी स्वयं सह लेखक लेकर आयेंगे, जबकि 08 परीक्षार्थियों के लिये सह लेखक की व्यवस्था व्यापम से केंद्राध्यक्षों द्वारा की जायेगी। ज्ञात रहे सह लेखक पात्रता परीक्षा में बीएड परीक्षा के लिये वर्तमान वर्ष में 10 वी पास कक्षा 11 वीं या 12 वीं अध्ययनरत एवं डीएलएड परीक्षा में कक्षा 08 वी पास कक्षा 09 वी एवं 10 वी अधध्यनरत विद्यार्थियों को पात्रता होगी।

पहचान पत्र लाना आवश्यक
मंडल द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार सभी परीक्षार्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र, व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र और बाल पॉइंट पेन लेकर आना अनिवार्य होगा, सभी परीक्षार्थियों को आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क