Raigarh News: मारवाड़ी युवा मंच की नयी कार्यकारिणी का गठन शुभम…- भारत संपर्क


रायगढ़। शहर के मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यगण हर वर्ष नयी कार्यकारिणी का गठन कर सामाजिक सेवा के कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं। वहीं विगत दिवस मंच के सदस्यों ने एक मीटिंग आयोजित कर 2024 – 25 की नयी कार्यकारिणी का गठन किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने मंच के नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की। जिसमें अध्यक्ष पद शुभम अग्रवाल (डोडा) , सचिव आशीष अग्रवाल डोरा सहित अनेक नवीन सदस्यों को पद का दायित्व दिया गया। वहीं नवीन पदाधिकारियों का गठन होने से मारवाड़ी युवा मंच शाखा के सभी सदस्यों में हर्षोल्लास है साथ ही उन्होंने सभी नवीन पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं अध्यक्ष शुभम अग्रवाल डोडा ने कहा कि सभी सदस्यगण मिलकर सामाजिक जनहित के कार्यों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।वहीं इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, श्री कलानोरिया सहित सभी सदस्यों की उपस्थित रही।