Raigarh News धोखाधड़ी: ग्रामीण के बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News धोखाधड़ी: ग्रामीण के बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 8 अप्रैल 2024। थाना तमनार में ग्राम रोडोपाली निवासी करमानंद राठिया (40 साल) द्वारा उसके बैंक खाते से 1,66,000 को उसके परिचित गांव के वासुदेव चौहान द्वारा धोखाधड़ी से अपने खाते में ट्रांसफर कर हड़प लिए जाने की आवेदन देकर शिकायत किया गया । आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा आरोपित वासुदेव चौहान पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

पीड़ित करमानंद राठिया ने बताया कि उसने पिछले साल अपनी जमीन 6 लाख रुपए में बेची थी । बैंक कार्य की ज्यादा समझ नहीं होने पर वह अपने साथी गांव के वासुदेव चौहान को बैंक लेकर जाता था । जनवरी 2023 को करमानंद राठिया अपने बैंक अकाउंट को अपडेट करने और मोबाइल नंबर लिंक करने SBI तमनार बैंक वासुदेव चौहान ले गया था । वासुदेव चौहान लालच में आकर उसके साथी करमानंद के खाते के रुपए हड़पने के लिए करमानंद का मोबाइल नंबर ना देकर अपना मोबाइल नंबर दे दिया । इसके कुछ दिनों बाद वासुदेव चौहान फिर करमानंद को बैंक पासबुक लेकर बैंक ले गया और अपने मोबाइल में योनो एप डाउनलोड कराया और धीरे-धीरे (जनवरी-सितंबर तक) वासुदेव चौहान अपने खाते में कुल 1,66,000 रुपए ट्रांसफर कर लिया था ।

कुछ दिनों पहले जब करमानंद बैंक रूपये निकालने गया तो उसे खाते से लगातार रूपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिली तब उसने डिटेल निकलवाये तो दंग रह गया। तमनार पुलिस धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर आरोपी वासुदेव चौहान पिता स्व. करमसिंह चौहान 42 साल निवासी रोडोपाली थाना तमनार के विरूद्ध ठोस साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध क्रमांक 114/2024 धारा 420 आईपीसी में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी(साइबर सेल) अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में टीआई आशीर्वाद राहटगांवकर, हेड कांस्टेबल देव प्रसाद राठिया एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?