Raigarh News:धरमजयगढ़ के संतोष नगर के पास पहुंचे गजराज…ग्रामीणों…- भारत संपर्क


भारत संपर्क न्यूज़ 22 जून 2024। धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में शनिवार की रात एक नर हाथी संतोष नगर के पास विचरण कर रहा है जो अनिल ढाबा के आगे से रायगढ़ रोड को पार किया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लामबहरी, तेंदूमार या शेरबन की ओर आगे बढ़ सकता है जिनके यहां कटहल के फल लगे हैं विशेष सावधानी बरतनें तथा धरमजयगढ़ से ओंगना और लामबहरी मार्ग में सावधानी पूर्वक आवागमन करने की समझाईश दी जा रही है।