Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने घुम हुए 5 मोबाईल को उनके मालिक को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने घुम हुए 5 मोबाईल को उनके मालिक को…- भारत संपर्क

रायगढ टॉप न्यूज 23 मार्च2024। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज CEIR पोर्टल में दर्ज हुए पांच गुम मोबाइल को ढूंढ कर उनके वास्तविक मलिक को लौटाया गया है । विदित हो कि जिला साइबर सेल द्वारा गुम और चोरी हुए मोबाइल ट्रैक किए जाते हैं । विगत दिनों साइबर सेल द्वारा मिसिंग मोबाइल एंट्री करने हर थानों को CEIR पोर्टल के आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया गया था जिसमें गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन के IMEI नंबर की जानकारी उपलब्ध होती है जिसकी निगरानी करते हुए घरघोड़ा पुलिस ने पांच गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला और उनके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया है । इन पांच मोबाइल की कीमत लगभग ₹50,000 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव