Raigarh News: खुद की मेहनत व घर के संस्कार से मिली शानदार…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: खुद की मेहनत व घर के संस्कार से मिली शानदार…- भारत संपर्क

 

रायगढ़। कहते हैं दृढ़ संकल्प के साथ की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती और इसी मेहनत के साथ जब घर के नेक संस्कारों का समावेश होता है तो वह कामयाबी और प्रदीप्तमान व सुखमय हो जाती है और उसकी सुखद रोशनी व उसकी खुशी से समाज के और भी लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जीवन के उक्त अशआर को चरितार्थ किया है। शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति प्रमोद अग्रवाल – नंदा अग्रवाल के सुपुत्र सोनिल अग्रवाल सीए व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती आशा अग्रवाल की प्रतिभावान सुपुत्री दीक्षा अग्रवाल ने। होनहार दीक्षा ने अपनी कठिन मेहनत व घर से मिले नेक संस्कार के पथ में चलते हुए इस वर्ष आईआईटी दिल्ली में चयनित होकर अपनी मंजिल हासिल करने में कामयाब रही।

संस्कार का असर

जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा व कामयाबी का सूत्र प्रतिभावान दीक्षा को अपने घर परिवार से ही मिला है। इनके पिता सोनिल अग्रवाल प्रतिष्ठित सीए हैं वहीं इनके भाई अर्थ का भी विगत वर्ष 2023 में आईआईटी मुंबई में चयन हुआ था। संप्रति अर्थ मुंबई में अध्ययनरत है वहीं अपने पिता और भाई की सफलता से प्रेरित होकर दीक्षा ने भी अथक मेहनत की और वहीं इस वर्ष आईआईटी दिल्ली में चयन हो गया।

आईआईटी में चयन गौरव की बात 

जानकारी के मुताबिक विश्व स्तर में भी आईआईटी संस्थान को देश का सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्थान माना जाता है और इसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों का ही चयन होता है। वहीं ऐसे विश्वस्तरीय उच्च शिक्षण संस्थान में दीक्षा अग्रवाल का चयन होना बेहद गौरव की बात है। वहीं दीक्षा की इस शानदार कामयाबी से उनके दादा प्रमोद अग्रवाल, दादी नंदा अग्रवाल, पिताजी सोनिल अग्रवाल सीए, माताजी श्रीमती आशा अग्रवाल , भाई अर्थ और पूरा परिवार अत्यंत हर्षित हैं। वहीं शहरवासी भी बेहद प्रफुल्लित मन से मेघावान दीक्षा अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

Previous articleRaigarh: आइए, मिलकर हम, प्रकृति का श्रृंगार करें – सुनील रामदास
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क