Raigarh News: गोविंद प्रधान की जमानत याचिका खारिज, अधिवक्ता संघ…- भारत संपर्क


रायगढ़ । दो शादियों और कोर्ट के भीतर वकील से मारपीट के केस मेजैल की हवा खा रहे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के बाबू गोविंद प्रधान की जमानत अर्जी आज खारिज हो गई। उनके जमानत का विरोध करने अधिवक्ता संघ के तमाम सदस्य कोर्ट में आ गए थे।
गोविंद प्रधान जो एसडीएम कार्यालय रायगढ़ में बाबू के पद पर कार्यरत हैं इनपर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट के अंदर वकील के साथ धक्का मुक्की की। यही नहीं उन्होंने सरकारी कर्मचारी होते हुए भी दो शादियां की जो नियम के विरुद्ध है। ऐसे में जब वकील ने उनके पहली पत्नी को उचित भत्ता दिए जाने की बात कही तो वे भड़क गए और कोर्ट में ही वकील को भला बुरा कहने लगे और मारपीट करने पर उतारू हो गए।
गोविंद प्रधान पिछले दिनों से ज्यादा समय से जेल में हैं और इस बार भी उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई। अब आने वाले कम से कम एक माह और उन्हें जेल में ही बिताना पड़ेगा। इधर गोविंद प्रधान के दोनों पत्नियों ने अलग अलग शिकायत की है उसपर भी जांच जारी है। उनको नौकरी से बर्खास्त करने के लिए मंत्री और रायगढ़ कलेक्टर से उनकी शिकायत भी कर दी गई है।