Raigarh News: स्वास्थ्य विभाग ने राहगीरों को डीहाइड्रेशन से बचाने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: स्वास्थ्य विभाग ने राहगीरों को डीहाइड्रेशन से बचाने…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉ न्यूज 1 जून 2024। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राहगीरों को भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाने शहर के सभी प्यायु घरों में ओआरएस के पैकेट का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी से आमजनों को राहत देने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहगीरों की राहत के लिए शहर में चल रहे सभी प्यायु घरों में ओआरएस के पैकेट वितरित करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सभी पीएचसी, सीएचसी, शासकीय हेल्थ सेंटर से ओआरएस के पैकेट नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।

गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाता है ओआरएस
ओआरएस यानी ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट, जो इलेक्ट्रोलाइट्स और कार्बोहाइड्रेट के मिश्रण से तैयार किया जाता है और पानी में घोलकर ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन बनाया जाता है। इसी कारण से ओआरएस को इलेक्ट्रोलाइट वाटर भी कहते है। इसमें सोडियम, पोटेशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड और सोडियम सिट्रेट जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स पाए जाते है। शरीर में तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाने पर शरीर बुरी तरह से डिहाइड्रेट हो सकता है और डिहाइड्रेशन जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए डॉक्टर्स डिहाइड्रेशन से बचने और शरीर को रिहाइड्रेट करने के लिए ओआरएस पीने की सलाह देते हैं।

Previous articleRaigarh News: विद्युत विभाग ने घरेलू उपकरणों व ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा हेतु जन सामान्य के लिए जारी की एडवाइजरी
Next articleसुशासन और विकास को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के जाने-माने विशेषज्ञों से किया विचार-विमर्श…विकसित छत्तीसगढ़ का रोड मैप तैयार करने पर हुआ मंथन
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल हमारा देश छीन रहा… ईरान के बाद इस खूबसूरत देश का नेतन्याहू पर आरोप – भारत संपर्क| देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क| ईरकभट्टी के बच्चों की आँखों में लौटी चमक, बंद स्कूल में फिर…- भारत संपर्क| Monsoon Travel: दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद ये झीलें मानसून में…| Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…