Raigarh News: “साइबर फ्रॉड से कैसे बचें ?….साइबर सेल डीएसपी अभिनव…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: “साइबर फ्रॉड से कैसे बचें ?….साइबर सेल डीएसपी अभिनव…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 मई 2024। बढ़ते साइबर फ्रॉड को लेकर साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताए कि साइबर ठगों के झांसे में कम पढ़े लिखे लोगों के साथ काफी पढ़े लिखे लोग भी शिकार हो रहे हैं इसलिए साइबर अपराधियों से बचने के लिए लोगों का इन अपराधों के प्रति जागरुक होना आवश्यक है ।

 

उन्होंने बताया कि जिले में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर साइबर सेल व थानों की टीम द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है । ज्यादातर मामलों में लोग लालच में इन ठगों के झांसे में आ जाते हैं । डीएसपी अभिनव ने बताया कि ऐसे ठग नये-नये तरीके इजाद कर लोगों को ठगने का प्रयास किया जाता है जिनमें सोशल मीडिया फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन उत्पीड़न, ई-कॉमर्स, ईमेल हैकिंग, फ़िशिंग, रैनसमवेयर और मैलवेयर शामिल हैं ।

 

उन्होंने वर्तमान में साइबर फ्रॉड के संबंध में थाना और साइबर सेल को प्राप्त हो रहे आवेदनों की जानकारी देते हुए , ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया । उन्होंने ज्यादातर फाइनेंशियल फ्रॉड की शिकायत प्राप्त होना बताये और बताये कि कई मामलों में साइबर सेल की टीम ने फ्रॉड ट्रांजैक्शन को होल्ड कराया गया और पीड़ित के रुपए न्यायालय के माध्यम से वापस कराए गए हैं ।

 

उन्होंने बताया कि जब कभी ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड की घटना होती है तो तत्काल नजदीकी थाना, संबंधित बैंक जाकर जानकारी दें । यदि थाने में संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो साइबर क्राइम पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर-9479281934 में जानकारी देकर चाहे गये, दस्तावेज उपलब्ध करावें जिससे जिस भी अकाउंट पर रूपए गये हैं, उसे रोकने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जावेगी । उसके बाद थाने जाकर जानकारी देंवे ।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम| सुशासन तिहार -2025 : बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का हुआ शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …