Raigarh News: 8 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: 8 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी…- भारत संपर्क

कलेक्टर गोयल ने एसडीएम को दिए उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के निर्देश

रायगढ़, 22 अप्रैल 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टर कक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में उपार्जित धान के निराकरण के संंबंध में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही।

कलेक्टर गोयल ने खाद्य विभाग, उप आयुक्त पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी एवं बैंक के अधिकारियों के संयुक्त बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कुल 16 धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उठाव शेष है, जिनमें से 08 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष परिलक्षित हो रहा है, ऐसे धान उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को 02 दिवस में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा भौतिक सत्यापन में धान की कमी के कारण शासन को होने वाली वित्तीय हानि की वसूली संबंधित समिति के कर्मचारियों एवं सुसंगत व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक रायगढ़ को सख्त निर्देश दिये। शेष 08 उपार्जन केन्द्रों से भौतिक रूप से उपलब्ध धान को 03 दिवस के भीतर उठाव किये जाने के समयावधि निर्धारित की गई है। बैठक में डीआरसीएस सी.एस.जायसवाल, डीएमओ प्रवीण पैकरा, नोडल अपेक्स बैंक पंकज सोढ़ी, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleRaigarh News: आदर्श आचार संहिता के पालन करते हुए करें प्रचार-प्रसार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क| भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क