Raigarh News: शहर में चेट्रीचंड्र महोत्सव झूलेलाल जन्मोत्सव की…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: शहर में चेट्रीचंड्र महोत्सव झूलेलाल जन्मोत्सव की…- भारत संपर्क

मधुर गीत संग निहाल होकर झूमे समाज के श्रद्धालु 

 

भारत संपर्क न्यूज़ 10 अप्रैल 2024। शहर के सिंध समाज के श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव झूलेलाल की जयंती को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया। जल के देवता माने जाते हैं झूलेलाल। सिंध समाज के श्रद्धालुगण अपने आराध्य देव झूलेलाल को जल के देवता वरुण का अवतार मानते हैं और चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में चन्द्र दर्शन की तिथि को सिंधी चेटीचंड्र मनाते हैं। सिंध समाज के लोगों का यह सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है व झूलेलाल जयंती है। वहीं जयंती पर समाज के श्रद्धालुगण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करते हैं। वहीं इस बार भी आज विधिवत ढंग से समाज के सभी वर्ग के लोगों ने किया व शाम छह बजे पक्की खोली से जब भगवान झूलेलाल की महाआरती के बाद झांकियां उनकी दिव्य ज्योति, संत कंवरराम की झांकी व धुमाल पार्टी, कर्मा पार्टी, डांडिया नृत्य बैंड पार्टी, आतिशबाजी और मधुर भजन के साथ निकली तब हजारों श्रद्धालुओं के कदम खुशी से थिरकने लगे और समाज के सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं ने मधुर भजन जय झूलेलाल के साथ खुशी से निहाल होकर थिरकने लगे।

श्रद्धा से हुआ भव्य कार्यक्रम 

आज सुबह 10 बजे भगवान् झूलेलाल जी की आरती कार्यक्रम रखा गया। तत्पश्चात सेसा प्रसाद (मीठा चावल) का घर घर जाकर वितरण किया गया I व सुबह 10 बजे समाज के युवक युवतियों की संयुक्त रैली झूलेलाल मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई।

दोपहर में हुआ महाभंडारा

भगवान झूलेलाल जयंती की खुशी में दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन किया गया और शाम पांच बजे झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभा यात्रा के साथ बहराणा (ज्योत) की निकासी की गईI शोभा यात्रा के साथ समाज के इष्टदेव भगवन झूलेलाल और संत कंवरराम की झांकियां भी निकाली गई I

जगह – जगह हुआ आत्मीय स्वागत 

शोभा यात्रा का जगह जगह शरबत, नमकीन, प्रसाद आदि का वितरण कर आत्मीय स्वागत किया गया I शोभा यात्रा झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर चक्रधर नगर चौक , संत कंवरराम कॉलोनी होते हुए दरयाह शाह (केलो तट) पर भगवान् झूलेलाल जी की आरती पश्चात बहराणा (ज्योत) विसर्जन के साथ समापन हुई।

हुआ विविध कार्यक्रम – – वहीं आज 10 अप्रैल को रात्रि 9 बजे झूलेलाल मंदिर प्रांगण में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा I इसके अतिरिक्त समाज के रक्तदाताओं, प्रावीण्य सूची में आने वाले, व्यावसायिक डिग्री हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क| सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क