Raigarh News: कल मतदाताओं को राहत देने शीतल जल व शरबत का…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कल मतदाताओं को राहत देने शीतल जल व शरबत का…- भारत संपर्क

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 मई 2024। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लायंस क्लब रायगढ़ सिटी के सभी सदस्यगण अपनी संस्था के जनहित कार्यों को तरजीह देते हुए अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के विशेष मार्गदर्शन में कल सात मई को सुबह सात बजे से वोटिंग के निर्धारित समय शाम तक मतदान करने आए सभी मतदाताओं को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए सुबह से ही शीतल जल, शरबत, बिस्किट व नाश्ते का वितरण शहर के बाल मंदिर के पास करेंगे। वहीं अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने कहा कि सामाजिक जनहित के कार्यों को प्रमुखता देना हमारा प्रमुख ध्येय है। आज लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होने वाले सभी सम्मानीय मतदाताओं की सेवा में हमारे सभी सदस्यगण पवित्र मन से समर्पित रहेंगे।वहीं इस कार्यक्रम को भव्यता देने में लायंस क्लब रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा पीएमजेएफ एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन शैलेष अग्रवाल लॉयन प्रेमचन्द अग्रवाल, लॉयन कुलवंत टूटेजा, लॉयन आलोचन गुप्ता, लॉयन गोपाल दास गुप्ता, लॉयन राजेन्द्र केडिया,लॉयन सागर महमिया, लॉयन सागर सावडिया, लॉयन गजानंद जगतरामका, लॉयन श्याम अग्रवाल, लॉयन मोहन अग्रवाल सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं। वहीं सभी सदस्यों ने रायगढ़ लोकसभा के सभी सम्मानीय मतदाताओं से करबद्ध प्रार्थना करते हुए वोट देने का निवेदन किया है और कहा कि ” सब काम छोड़ दें, सबसे पहले आप वोट दें”।

Previous articleRaigarh News: कलेक्टर व एसपी ने शुभकामनाओं के साथ मतदान दलों को किया रवाना
Next articleRaigarh News: 1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से डाले वोट, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 5459 को ईडीसी जारी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…