Raigarh News: खेलते खेलते कुंए में गिरा मासूम…हुई मौत- भारत संपर्क

0
Raigarh News: खेलते खेलते कुंए में गिरा मासूम…हुई मौत- भारत संपर्क

रायगढ़। रैरुमाखुर्द में रहने वाला एक व्यक्ति कुंवा में नहाने गया था साथ में अपने बेटे और बेटियों को भी ले गया था जिसके व्यक्ति द्वारा नहा कर अपने घर चले जाने के उपरांत उक्त बालक एवम बालिकाओं द्वारा कुंवा के पास खेल रहा था जिसमे 7 वर्षीय बालक का खेलते खेलते पैर फिसल जाने से कुंए में गिर गया।

अपने भाई को कुंए में गिरा देख वहा मौजूद बालिकाओं में एक बालिका द्वारा दौड़ कर अपने घर उक्त बालक के डूबने की बात अपने पिता को बताने दौड़ कर घर की तरफ गई। उक्त बालक के डूबने की बात पिता को बताए जाने पर पिता दौड़ कर कुंए के पास पहुंचा और अपने बालक को कुंए से निकालने की कोशिश की जहां देर हो जाने की वजह से बालक की मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना में जरा सी लापरवाही और देरी के कारण एक बालक की अकाल मृत्यु हो गई। उक्त घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर रैरुमा खुर्द पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Previous articleRaigarh News: पोस्टर-पाम्पलेट प्रिंटिंग में मुद्रक, प्रकाशक तथा मुद्रित संख्या अंकित करना अनिवार्य…प्रिंटिंग प्रेस/फ्लेक्स संचालकों की हुयी बैठक
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…