Raigarh News: सामुदायिक भवन को जल्द पूर्ण करने के निर्देश…निगम…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: सामुदायिक भवन को जल्द पूर्ण करने के निर्देश…निगम…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 12 मार्च 2024। मंगलवार की सुबह निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 40 के विभिन्न गली मोहल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान एकता नगर सामुदायिक भवन को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

वार्ड पार्षद श्याम लाल साहू से वार्ड के संबंध में जानकारी ली गई। इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर कमिश्नर चंद्रवंशी ने सावित्री नगर, सोनिया नगर, एकता कालोनी, बुढ़ी माई गार्डन, सुभाष नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड के नालियों के मरम्मत करने के निर्देश उप अभियंता को दिए गए। इसी तरह वार्ड में अवैध एवं अतरिक्त नल कनेक्शन को वार्ड पार्षद और वार्डवासी की सहमति से काटने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान पुराने अलंकार होटल के पास निर्मित मकान के भवन अनुज्ञा की जांच करने निर्देशित किया गया। इसी तरह वार्ड पार्षद साहू द्वारा कामर्स कालेज चौक पर चौराहा निर्माण करने की मांग की गई, जिस पर उप अभियंता को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह एकता नगर सामुदायिक भवन को जल्द पूर्ण करने और बुढ़ी माई गार्डन में शौचालय निर्माण और ओपन जिम की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान बुढ़ी माई गार्डन मार्निग स्टार के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिन्हे कमिश्नर चंद्रवंशी ने गार्डन को संवारने और निगम के कार्यों में सहयोग करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान निगम के स्वास्थ्य, जल और राजस्व शाखा के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleRaigarh News: गैंग लगाकर की गई नालों की सफाई
Next articleRaigarh News: डॉ प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम का मिला प्रभार,  प्रवीण तिवारी बने रायगढ़ एसडीएम
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क| आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क