Raigarh News: पुल निर्माण स्थान पर रखे लोहे के चैनल, ब्रैकेट,…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पुल निर्माण स्थान पर रखे लोहे के चैनल, ब्रैकेट,…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 4 अप्रैल 2024। संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया पुलिस की टीम थाना प्रभारी खरसिया एवं प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में पूर्व में चोरी में शामिल आरोपियों तथा संदिग्धों पर निगाह रखकर माल मुज्मिल की पतासाजी की जा रही है जिसमें आज खरसिया पुलिस को ग्राम तिउर में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिये रखे लोहे के सामान तथा खेत से मोटर पंप चोरी में शामिल आरोपियों को पकड़ा गया है । आरोपियों से पूछताछ में दो चोरियों का खुलासा हुआ । ग्राम तिउर में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिये रखे लोहे के सामान चोरी के मामले में रिपोर्टकर्ता संतोष कुमार साहू निवासी ग्राम कंदूल थाना अर्जुदा जिला बालोद द्वारा कल 3 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 221/2024 धारा 379 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

 

आज गिरफ्तार किये गये आरोपी – (1) नरेश गबेल उर्फ ननकी पिता रामकुमार गबेल उम्र 28 साल, (2) किशोर गबेल पिता मनमोहन सिंह गबेल उम्र 23 साल (3) गोपाल निषाद पिता कार्तिक राम निषाद उम्र 21 साल (4) संजय लाल गबेल पिता भजन राम गबेल उम्र 38 साल (5) संजय यादव पिता रमेश यादव उम्र 30 साल सभी निवासी ग्राम तिरूर थाना खरसिया से पुल निर्माण के लिए रखे 6 नग सेटरिंग प्लेट, लोहे के ब्रैकेट, 25 एमएम लोहे के सरिया और चैनल करीब ₹50,000 की संपत्ति बरामद किया गया है । खरसिया पुलिस द्वारा आरोपियों को चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है ।

Previous articleसारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सेक्टर अधिकारियों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण
Next articleRaigarh News: एक्सिस बैंक डकैती में शामिल आरोपियों का “गेट पैटर्न एनालिसिस’’ रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, डकैतों को सजा दिलाने अहम साबित होगी रिपोर्ट
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| जिले के वीर शहीद वीरेंद्र कैवर्त की उपेक्षा से पूर्व सैनिको…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह