Raigarh News: जय मां महिला खाद्य सुरक्षा पोषण समिति तत्काल प्रभाव…- भारत संपर्क


रायगढ़, 29 मई 2024/ जिला खाद्य अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 411001081 पंजरी प्लांट रायगढ़ के संचालन एजेंसी जय मां महिला खाद्य सुरक्षा पोषण समिति के अध्यक्ष कमला बाई साहू एवं देव साहू सचिव/विक्रेता के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाने पर उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस की तामिली उपरांत नियत समय 3 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत किया जाना था। किन्तु उनके द्वारा 28 मई 2024 तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता पूर्ण कृत्य के लिए उन्हें उत्तरदायी मानते हुए संचालन एजेंसी जय मां महिला खाद्य सुरक्षा पोषण समिति पंजरी प्लांट, रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के हितग्राहियों को राशन सामग्री की वितरण व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए समीपस्थ शासकीय उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 411001033 संचालन एजेंसी श्रमिक प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार, जूटमिल रायगढ़ में तत्काल प्रभाव से संलग्न किया जाता है।