Raigarh News: शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प से गूंजा केलो नदी का…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प से गूंजा केलो नदी का…- भारत संपर्क

जिले के अंतिम छोर तक चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दिलाई शपथ, नए मतदाताओं को किया सम्मानित

भारत संपर्क न्यूज़ 12 अप्रैल 2024। जिले के सुदूर वनांचल और अंतिम छोर तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला चल रही है। इस कड़ी में लैलूंगा विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित केलो नदी के उद्गम ग्राम पहाड़ लुडेग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। केलो का यह उद्गम यहां पहुंचे ग्रामीणों और युवा मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प से गूंजा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के साथ सीईओ जिला पंचायत व स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जितेन्द्र यादव व डीएफओ स्टाइलो मंडावी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

जिले के दूरस्थ अंचल में लैलूंगा विकासखंड का पहाड़ लुडेग गांव में केलो नदी का उद्गम स्थित है। यहां जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्रामवासी बड़ी संख्या में जुटे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी को शपथ दिलाई कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
इस मौके पर एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

75 नए मतदाताओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पहाड़ लुड़ेग और आस पास के गांवों के 75 नए मतदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक के रूप में आपको मतदान का यह मौका मिला है यह सिर्फ आपका अधिकार ही नही बल्कि एक जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि 7 मई को मतदान के लिए अवश्य पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनें।

Previous articleRaigarh News: भारत शिक्षा रत्न अवार्ड फॉर बेस्ट प्रिंसीपल के राष्ट्रीय पुरस्कार से दिलीप अम्ब्रेला सम्मानित
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क