Raigarh News: खड्गधारिणी गरबा समिति ने कन्या पूजन कर मनाया…- भारत संपर्क


भारत संपर्क न्यूज़ 16 अप्रैल 2024। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में सर्वत्र माता भवानी की पूजा – अर्चना विधिवत ढंग से हो रही है और श्रद्धालुओं में महापर्व को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है। वहीं आज महाअष्टमी महापर्व की खुशी में शहर की प्रसिद्ध खड्गधारिणी गरबा समिति की मातृशक्तियों ने आज 16 अप्रैल को महाअष्टमी के दिन सेवा बस्ती अंबेडकर नगर में जाकर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना एवं आरती करने के पश्चात। वहां की निवासी कन्याओं को कन्या भोजन करवाया। बस्ती की समस्त कन्याओं में उत्साह देखने को मिला। वहीं कन्याओं का पैर धोकर उन्हें आलता लगाकर उनकी पूजा आरती कर उन्हें भोजन परोसा गया बच्चों ने बहुत आनंद से भोजन किया कन्याओं ने बहुत आनंद से भोजन किया। खड्गधारिणी समिति की मातृ शक्तियों ने कन्याओं को सप्रेम भेंट देकर उनका आशीर्वाद लिया।वहीं बस्ती की मातृ शक्तियों ने भी समिति के सभी मातृ शक्तियों को धन्यवाद दिया।
