Raigarh News: कुत्ते के हमले से कोटरी घायल…इलाज के बाद सुरक्षित…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कुत्ते के हमले से कोटरी घायल…इलाज के बाद सुरक्षित…- भारत संपर्क

रायगढ़। बुधवार की सुबह खरसिया रेंज के जोबी परिसर के जंगल से भटकते हुए एक कोटरी जंगल गांव तक पहुंच गया, तभी कुत्तों ने उसे दौड़ाया। ऐसे में वह घायल होकर एक ग्रामीण के घर में घुस गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन अमला को दी और ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़कर उसका इलाज करा कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच छह बजे एक कोटरी जोबी परिसर के जंगल से निकलकर गांव के करीब तक पहुंच गया। जिसके बाद कुत्तों ने उस पर हमला करने उसे दौड़ाया। जिससे कोटरी एक ग्रामीण के घर घुस गया, लेकिन उसके पीछे पैर में कुत्तों के हमले से वह मामूली रूप से घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन अमला को दी। जिसके बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से उसका इलाज कराया गया। उसकी बेहतर स्थिति को देखते हुए सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ा गया है।
पानी की तलाश में भटकते हैं
जानकार बताते हैं कि अक्सर गर्मी के दिनों में जंगल में पानी सूखने के कारण भटकते हुए वन्यप्राणी पानी की तलाश में गांव के करीब तक पहुंच जाते हैं। जिसके बाद कुत्तों व शिकारियों का शिकार भी बन जाते हैं। ऐसी कई घटनाएं पूर्व में भी वन मंडल रायगढ़ के अलग अलग रेंज में देखने को मिल चुकी है।
क्या कहते हैं रेंजर
इस संबंध में खरसिया वन परिक्षेत्र के रेंजर गोकुल प्रसाद यादव ने बताया कि कुत्तों के दौड़ाने व उनके हमले से मामूली कोटरी को चोट आया था। जिसका उपचार कराया गया है। कोटरी कुत्तों से जान बचाने एक घर में घुस गई थी। इलाज के बाद सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ा गया है।

Previous articleRaigarh News: प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण गंभीरता से ले ट्रेनिंग-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल
Next articleCG News: 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार…3 लाख  95 हजार का गांजा जप्त
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …