Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग समेत पांच आरोपियों को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग समेत पांच आरोपियों को…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 21 मार्च 2024।  थाना कोतवाली रायगढ़ में 27 नवंबर 2023 को गीताबाई सारथी निवासी  चांदनी चौक रायगढ़ द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 नवंबर के सुबह उसके पुत्र सचिन सारथी के साथ मधुबन पारा में रहने वाले उसके हमउम्र लड़के समीर उरांव और उसके साथियों द्वारा मधुबनपारा के पूरी बगीचा के पास झगड़ा मारपीट कर रहे थे, जिसकी पाकर सचिन के पिता हेमलाल सारथी को पूरी बगीचा भेजी, जहां उन लडकों में एक लडके के पिता राजू उरांव द्वारा हेमलाल सारथी के साथ गाली गलौज कर मारपीट किये । मारपीट में घायल हुए सचिन सारथी और उसके पिता हेमलाल सारथी का अस्पताल में इलाज कराये ।

थाना कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट पर आरोपी समीर उरांव एवं उसके साथियों पर नामजद मारपीट की धारों पर अपराध कायम किया गया था । आहत सचिन को आयी गंभीर चोटों पर उसे रायपुर रिफर किया गया था, प्रकरण की विवेचना दरम्यान प्रकरण में धारा 307 जोड़ कर एक आरोपी को 5 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक कर भेजा गया था, शेष आरोपी फरार थे । आज दोपहर मुखबीर सूचना पर मारपीट में शामिल फरार आरोपी- (1) समीर उरांव पिता नवीन उरांव 18 साल (2) राजू उरांव पिता सोनऊ उरांव 47 साल (3) शंकर उरांव पिता चैनलाल उरांव 36 साल (4) फोक्स उर्फ प्रकाश उरांव पिता बरातु उरांव 26 साल सभी निवासी मधुबन पारा रायगढ़ (5) विधि के साथ संघर्षरत बालक को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

Previous articleRaigarh News: दिनदहाड़े 46 हजार की लूट…बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
Next articleRaigarh News: मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़ी वाहनों पर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई, 14 भारी वाहनों का 27 हजार का काटा चालान
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क