Raigarh News: कोरबा के रेलवे ट्रैक में रायगढ़ के लालटंकी निवासी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कोरबा के रेलवे ट्रैक में रायगढ़ के लालटंकी निवासी…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 16 अप्रैल 2024। कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत मड़वारानी रेलवे ट्रैक में बीते शनिवार को एक 48 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को मर्च्युरी में रखवाया और पहचान के लिये मीडिया के माध्यम से फोटो वायरल किया, जिसके बाद आज मृतक की पहचान राकेश शर्मा उर्फ पप्पू पिता स्व. गिरधर गोपाल शर्मा (48 साल) निवासी लालटँकी रायगढ़ के रूप में हुई। इस बात की पुष्टि उनके छोटे भाई भावेशधर दीवान ने की है।

इस बारे में मृतक के भाई भावेशधर दीवान ने बताया कि ‘राकेश शर्मा मार्केटिंग के काम के सिलसिले में बीते शनिवार को अपने दोस्त के साथ बिना मोबाइल लिए चांपा गया था। तीन दिन बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता होने लगी। आज मीडिया में उसके मृत्यु की खबर मिलने से हतप्रभ हैं। न्यूज में भाई की फोटो देखने के बाद उन्होंने तत्काल उरगा पुलिस से संपर्क किया। तीन दिनों से मर्चुयरी रूम में शव बिना शिनाख्ती के रखे होने के कारण पुलिस द्वारा शव के कफन-दफन की तैयारी की जा रही थी जिसे पहचान की पुष्टि होने के बाद रोक दिया गया है। भावेश ने आगे बताया कि भाई राकेश शर्मा का शव कल कोरबा से रायगढ़ लाएंगे फिर चांदमारी मुक्ति धाम में विधिवत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दूसरी ओर उरगा टीआई कृष्णा कुमार वर्मा का कहना कि पुलिस राकेश शर्मा की मौत की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविकता सामने आएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleबड़ी खबरः सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका फिर हुई खारिज
Next articleसुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…एनकांउटर में एक दर्जन नक्सली मारे गये
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क