Raigarh News: लीनस क्लब सेवांजली ने कन्या पूजन कर मनाई राम…- भारत संपर्क


भारत संपर्क न्यूज़ 18 अप्रैल 2024। कन्या पूजा और कन्या भोज का पौराणिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है । सेवांजली चार्टर अध्यक्षा ली सुमिता पांडेय के अनुसार कन्याओं के समाज के प्रति योगदान और त्याग के लिए उसका सम्मान, संरक्षण और कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से नव रात्रि के पवित्र अवसर मे कन्या पूजन और कन्या भोज की यह परंपरा स्थापित हुई है ।
कन्या पूजन और कन्या भोज का पौराणिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व कई जगह वर्णित है । ऐसा मानना है कि कन्या पूजन और कन्याओं को भोजन कराने से घर में सुख, शांति एवं सम्पन्नता आती है । सेवांजली परिवार के सदस्यों ने राम नवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन के साथ – साथ कन्या भोज का आयोजन किया । आई टी आई कालोनी की गरीब बस्ती में स्थित दुर्गा मंदिर में मोहल्ले के लोगों के साथ सेवांजली के सदस्यों ने रामनवमी का यह पर्व मनाया । इस पुन्य आयोजन में कन्या पूजन के साथ ही कन्याओं के साथ – साथ बच्चों एवं महिलाओं को भी भोजन कराया गया l कन्याओं और बच्चो को गिफ्ट के रूप में पेंसिल बॉक्स , कलर पेंसिल, चॉकलेट व फल दिए गए l सभी महिलाओं व बच्चों में खुशी दिखाई दी । इस आयोजन में सेवांजली के सभी सदस्यों का सहयोग रहा विशेष तौर पर सेवांजली चार्टर फाउंडर अध्यक्ष ली सुमिता पांडेय, अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा, सचिव ली बबली कुलवेदी, कोषाध्यक्ष ली रूपान्जली देशमुख एवं चीफ एडवाइजर ली रीटा श्रीवास्तव का योगदान प्रमुख रहा l
