Raigarh News: अर्टिगा कार में शराब तस्करी…युवक गिरफ्तार…कार…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: अर्टिगा कार में शराब तस्करी…युवक गिरफ्तार…कार…- भारत संपर्क

 

रायगढ़ । जिले में प्रभावशील आचार संहिता का पालन करने सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस पार्टी सक्रिय होकर अवैधानिक गतिविधियों पर निगाह रखे हुये है । इसी क्रम में कल 29 मार्च के रात्रि पुलिस चौकी खरसिया की टीम द्वारा टाऊन पेट्रोलिंग दौरान अर्टिका वाहन सीजी 13 ए.जी.4772 में चालक विजय गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष सा कुडेकेला थाना छाल जिला रायगढ छ.ग. को शराब तस्करी करते पकड़ा गया है ।

चौकी प्रभारी खरसिया एसआई संजय नाग को मुखबीर से सूचना मिली थी कि राठौर चौक बाई पास खरसिया तरफ से मंगल बाजार खरसिया तरफ एक नीले रंग की कार में शराब परिवहन किया जा रहा है । पुलिस पेट्रोलिंग ने आरोपित को मंगल बाजार चौक में घेरा बंदी कर पकड़ा, पुलिस ने कार अंदर रखा 20 पाव जम्मु विक्की अंग्रेजी शराब तथा 15 पाव आफिसर च्वाईस विस्की अंग्रेजी शराब *कुल 35 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 2,250 रूपये और अर्टिगा कार कीमत करीब 8 लाख रुपए का जप्त* कर आरोपी विजय गुप्ता पर थाना खरसिया (चौकी खरसिया) में अपराध क्रमांक 209/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी और अशोक देवांगन शामिल थे ।

Previous articleRaigarh News: शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कोतवाली पुलिस ने 4 व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा
Next articleRaigarh News: वेलकम ढाबा में कोतवाली पुलिस की शराब रेड कार्रवाई…ढाबा संचालक के कब्जे से बीयर बोतल और देशी, अंग्रेजी शराब जप्त
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क