Raigarh News: धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 3 अप्रैल 2024। सोमवार 1 अप्रैल के शाम थाना धरमजयढ़ अंतर्गत ग्राम उदउदा बैगापारा में एक व्यक्ति के द्वारा गांव बस्ती में खुली तलवार लेकर रास्ते से आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने की सूचना थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम को मिली ।

 

तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने से सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो के हमराह आरक्षक तिरिथ राठिया और दिलेश चन्द्रा को मौके के लिये रवाना किया गया जिनके द्वारा गांव चमारी दास महंत के घर के सामने युवक दीपाकंर बैरागी पिता दीपक बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गापुर कालोनी थाना धरमजयगढ़ वर्तमान पता तुलसीनगर बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा को हाथ में लोहे का तलवार लहराते हुए सुरक्षा पूर्वक पकड़े ।

युवक से एक लोहे के तलवार की विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती कार्रवाई कर आरोपित दीपाकंर बैरागी को थाना लाया गया जिस पर अप.क्र. 98/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क