Raigarh News: जनसहयोग से मिल जुल कर की गई मिट्ठूमुड़ा तालाब की…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: जनसहयोग से मिल जुल कर की गई मिट्ठूमुड़ा तालाब की…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 1 जून 2024। शनिवार को जल है तो कल है अभियान के तहत मिट्ठूमुड़ा तालाब की सफाई जनसहयोग, जनभागीदारी से श्रमदान कर किया गया। अभियान में 100 से ज्यादा लोगों ने श्रमदान किया।

निगम प्रशासन द्वारा आयोजित शनिवार की सुबह वार्ड क्रमांक 36 मिट्ठूमुड़ा तालाब सफाई कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। सबसे पहले तालाब के किनारे किनारे पड़े कचरे की सफाई की गई। इसके बाद तालाब के अंदर चारों तरफ के घास को उखड़ा गया। सभी ने रांपा, पंजा और तगाड़ी की मदद से कचरा को उठाते हुए यथा स्थान पर एकत्रित किया। इसके बाद उसे टैक्टर ट्राली में लोड कर टेंचिंग ग्राउंड भेजा गया। इस दौरान दो जेसीबी के माध्यम से तालाब के मिट्टी की भी खुदाई कर गहरीकरण किया गया। तालाब के एक छोर में ओवरफ्लो पानी भरने की स्थिति में फोड़ दिया गया था, जिसे मिट्टी भरकर बंद किया गया। इससे बरसात का पानी पर्याप्त मात्रा में तालाब में स्टोरेज होगा और लोगों के निस्तार के लिए यह तालाब में भरे पानी काम आएगा। तालाब में पानी भरने एवं रहने से वहां का ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा।

अभियान के दौरान जल है तो कल है, जल बचाना है भावी भविष्य को संवारना है के नारे लगाए गए। अभियान में 100 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए उत्साह के साथ श्रमदान किया। कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर सुतीक्ष्ण यादव, कार्यालय अधीक्षक राम नारायण पटेल, लेखपाल अजय यादव सहित निगम के सभी इंजीनियर, जेसीआई के पदाधिकारी एवं सदस्यगण रोटरी क्लब के सदस्यगण, मोहल्लेवासी एनएसएस समन्वयक भोजराम पटेल के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं निगम के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पानी बचाने लेना होगा संकल्प

कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पानी बचाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा। इसमें व्यर्थ में पानी को बहाने से रोकने, पानी की बर्बादी न हो आदि बातों पर ध्यान देना होगा। इसी तरह भावी पीढ़ियों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके इसके लिए सभी को अपने स्तर पर पानी के स्त्रोतों को सहजने का कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क