Raigarh News: विधायक उमेश पटेल ने ग्राम दर्रामुड़ा में लगवाया नया…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: विधायक उमेश पटेल ने ग्राम दर्रामुड़ा में लगवाया नया…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 22 अप्रैल/खरसिया। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा का ट्रांसफार्मर विगत दिनों अचानक से खराब हो गया था, जिससे लाईन की सप्लाई बंद हो गई थी। लाईन नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। गांव के जागरूक ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को देखा तो पता चला की ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गया है और नया ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है। जिसके बाद गांव के ही जागरूक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फोन के माध्यम से खरसिया विधायक उमेश पटेल को इसकी सूचना दी, तो उन्होंने तत्काल बिजली विभाग को दर्रामुड़ा में नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया।

लेकिन बिजली विभाग के स्टाक में नया ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बाहर से नया ट्रांसफार्मर मंगवाया और शनिवार को लगभग 11:30 बजे ग्राम दर्रामुड़ा में नया ट्रांसफार्मर लगाया। जिसके बाद पुनः बिजली की सप्लाई शुरू हुई। गांव में पुनः बिजली आने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। गांव के किसानों तथा ग्रामीणों ने विधायक उमेश पटेल का धन्यवाद करते हुए आभार ज्ञापित किया है। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने कड़ी धूप में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर ग्रामीणों को राहत दी है।

Previous articleRaigarh News: कल भगवा रंग में झूमेगा खरसिया, 23 अप्रैल को शहनाज अख्तर और कुमार विशु पहुचेंगे खरसिया
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क