Raigarh News: विधायक उमेश पटेल खरसिया में ‘श्री हनुमान जन्मोत्सव’…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: विधायक उमेश पटेल खरसिया में ‘श्री हनुमान जन्मोत्सव’…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 24 अप्रैल। विधायक उमेश पटेल मंगलवार की शाम खरसिया के गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव में शामिल हुए। जहां उन्होंने बंजरबली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर भजन संध्या कार्यक्रम में विधायक उमेश पटेल ने सियाराम सखा मंडल एवं हनुमान सेवा समिति की प्रशंसा करते हुए कहा की खरसिया नगर पूरे प्रदेश में धर्म नगरी के नाम से जाना व पहचाना जाता है। खरसिया नगर में आये दिन बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। सियाराम सखा मंडल खरसिया द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा किया जाता रहता है और आज भी भजन संध्या के अवसर पर देश के विख्यात गायकों द्वारा गंज बाजार में भजनों की अमृत वर्षा की जा रही है। वहीं विधायक उमेश पटेल ने सियाराम सखा मंडल के साथियों को लगातार बेहतर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की भविष्य में इस धर्म नगरी में और भी बेहतर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो जिससे खरसिया क्षेत्रवासियों में आपस में परस्पर प्रेम, एकता शांति, सौहाद्रपूर्ण वातावरण बना रहें और देवी देवताओं का आशीर्वाद आप पर और हम सब पर बना रहें।

खरसिया आगमन पर विधायक उमेश पटेल सर्वप्रथम सबसे पुरानी मंदिर पंडित मुंशीराम मंदिर (राम मंदिर) में नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना किए तत्पश्चात संजय नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बंजरबली की पूजा-अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए। इसके बाद वे गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर में प्रांगण में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव में शामिल हुए।

Previous articleRaigarh News: कोर्स खतम होने से पहले ही परीक्षाओं की समय सारिणी जारी करना विवि के छात्र विरोधी चेहरे को सामने लाता है- सौरभ
Next articleशराब घोटाला मामले मे ईओडब्लू के द्वारा गिरफ़्तारी और रिमांड के खिलाफ अनवर ढेबर की याचिका पर सुनवाई,EOW को जारी हुआ नोटिस
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क