Raigarh News: 30 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर ली…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: 30 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर ली…- भारत संपर्क

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

भारत संपर्क न्यूज़ 11 अप्रैल 2024। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ के तहत जिले के 30 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता को लेकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के सात जनपद पंचायत में शपथ ग्रहण के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए श्रमिकों ने भाग लिया और उन्होंने इस दौरान मतदाता जागरूकता की शपथ भी ली।

इसी कड़ी में 549 ग्राम पंचायतों में कार्यस्थल पर महिला, पुरूष एवं युवा श्रमिकों सहित ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता के तहत शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। साथ ही अपने परिवार व आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। जिसमें जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में 5070, जनपद पंचायत घरघोड़ा में 3266, जनपद पंचायत खरसिया में 5691, जनपद पंचायत लैलूंगा में 4471, जनपद पंचायत पुसौर में 5318, जनपद पंचायत रायगढ़ में 2993, जनपद पंचायत तमनार में 3259 श्रमिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क| पूर्णिया में ठेकेदार ने खोदा ‘मौत का गड्ढा’, पानी में डूबकर 5 लोगों की मौत;…| 6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क| सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क