Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क

पिता को आई गंभीर चोटें, निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, कंपनी ने देगी 7 लाख का मुआवजा

भारत संपर्क न्यूज़ 28 जून। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी के पास गुरूवार को मां मंगला कंपनी की बस ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है वहीं उसके पिता और बड़ी बहन घायल हो गए हैं। पिता को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थानांतर्गत ग्राम संबलपुरी निवासी सनातन गुप्ता 35 वर्ष अपनी 13 वर्षीय बेटी हिना व 9 साल की जयश्री को बाईक में बिठा कर गुरूवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे,रायगढ़ बोईदादर स्थित एक प्राइवेट स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने दो बच्चियों को मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने घर की ओर संबलपुरी निकला था। इसी दौरान संबलपुरी के पास ही मां मंगला कंपनी की स्टाफ बस कर्मचारियों को लेकर आ रही थी,जिसकी चपेट में सनातन की बाईक आ गई। बस की चपेट में आने से बाईक सवार तीनों घायल हो गये थे।

जिन्हे उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कालेज हास्पिटल पंहुचाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 9 वर्षीय जयश्री गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी 13 वर्षीय पुत्री हिना गुप्ता को बीती रात इलाज के बाद परिजन अपने साथ घर ले गए,तथा सनातन गुप्ता को गंभीर चोट आने से रायगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके परिजन का कहना है कि सनातन गुप्ता के हाथ और पांव की हड्डियां टूट गई है,जिसकी वजह से अपाहिज रहकर जीवन यापन करना पड़ेगा।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मां मंगला कंपनी के खिलाफ हॉस्पिटल परिषद में हल्ला बोल दिया। उसी दौरान टीआई प्रशांत राव और उनकी टीम ने ग्रामीणों को समझाइए देते हुए मामले को शांत कराया। तथा मृतिका के परिजनों को तत्काल मुआवजा कंपनी की और से 7 लाख रुपए और इलाज पानी का खर्चा 15000 रूपए दिया गया। बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध भादंवि की धारा 304 ए, 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

इस मामले में मीडिया से बातचीत में मां मंगला कंपनी के जीएम शिव शंकर नायक ने कहा कि मृतिका बच्ची के दाह संस्कार के लिए एक लाख नगद दिया जाएगा, तथा 7 लाख लिखा पड़ी करके आज दिया जाएगा,और हर महा राशन पानी का 15000,इसके अलावा रायगढ़ की प्राइवेट हॉस्पिटल में सनातन गुप्ता के इलाज का पूरा खर्चा कंपनी द्वारा किया जाएगा,तथा उनके परिजनों के एक आदमी को नौकरी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क