Raigarh News: एनटीपीसी खरगोन बना पश्चिमी क्षेत्र-II अंतर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: एनटीपीसी खरगोन बना पश्चिमी क्षेत्र-II अंतर…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 28 अप्रैल 2024। एनटीपीसी खरगोन 25-27 अप्रैल 2024 तक लारा में आयोजित WR-II IRSM बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 की चैंपियन बनकर उभरी। टीम सीपत इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही, जबकि कोरबा और लारा दोनों तीसरे स्थान से संतुष्ट रहे। तीन दिनो तक चली इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में बैडमिंटन खेल खेला गया। प्रतियोगिता के पुरुष एकल चैंपियन रहे खरगोने टीम के मयंक मिश्रा हैं, महिला एकल चैम्पियन रही लारा की शिला कर्मा, मिश्रित युगल चैंपियन बने सीपत की रेनू कुमारी और भरत नेगी।

इन सभी स्पर्धाओं के उपविजेता रहे पुरुष एकल मैच में कोरबा के ए प्रकाश रेड्डी, महिला एकल उपविजेता सीपत की सुश्री नेहा गुप्ता और मिश्रित युगल उपविजेता सुश्री श्रेया रॉय और श्री वामशी। प्रतियोगिता की अंत में श्री अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख लारा द्वारा खिलाड़ियों को चैंपियन ट्रॉफी और व्यक्तिगत पदक प्रदान किए गए । इस अवसर पर श्री. राजीव रंजन, जीएम (ओ एंड एम), श्री। रविशंकर, जीएम (प्रोजेक्ट), श्रीमती संगीता सिंह, अध्यक्ष (प्रेरिता महिला समिति), श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, विभागाध्यक्ष, खेल परिषद के सदस्य, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क