Raigarh News: निर्वाचन की प्रक्रियाओं का रखें विशेष ध्यान-…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: निर्वाचन की प्रक्रियाओं का रखें विशेष ध्यान-…- भारत संपर्क

कलेक्टर गोयल ने पालीटेक्निक कालेज में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

भारत संपर्क न्यूज़ 29 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने आज पालीटेक्निक कालेज में चल रहे जिला स्तरीय मतदान दलों के तृतीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। यहां लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण शशिकांत कुर्रे तथा तहसीलदार तमनार श्रीमती रिचा सिंह उपस्थित रहे।

कलेक्टर गोयल ने कक्षवार प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सीआरसी महत्वपूर्ण होती है, मॉकपोल पश्चात सीआरसी करना न भूले। इस दौरान उन्होंने मशीनों के रख-रखाव एवं बचाव के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र के संबंध में बताया कि कुल 543 मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इसके साथ ही आपकी सुविधा के लिए गर्मी के लिहाज से कूलर एवं पेयजल की व्यवस्था की जा रही है, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने मतदान दिवस पर की जाने वाली प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सभी दल समय का विशेष ध्यान रखेंं, ताकि नियत समय पर वास्तविक मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।

कलेक्टर गोयल ने निर्देशित किया कि सभी टीम बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे मतदान दिवस पर आपका कार्य आसान हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मशीन सीलिंग, मशीन रिप्लेस, मॉक पोल, मतदान समय, टेस्ट वोट, चैलेंज वोट जैसे मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की शंका होने पर तत्काल प्रश्न कर दूर कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थी अवश्य मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क