Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क

रायगढ़। शहर की थवाईत महिला समिति व ग्रीन आर्मी के सहयोग से सभी महिला सदस्यों ने आज अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में शहर के चाँदमारी स्थित हनुमान मंदिर के स्थल में पूजा – अर्चना कर समाज के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

40 पौधों का रोपण

थवाईत महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण प्रदूषण का खतरा दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है जिसका प्रभाव अनवरत बदलते हुए मौसम से साफ जाहिर हो रहा व तरह-तरह की परेशानियों से भी हर किसी को जुझना पड़ रहा है। वहीं बारिश मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इन बातों को मद्देनजर रखते हुए आज हम सभी ने पर्यावरण संरक्षण को खास तरजीह देते हुए मंदिर परिसर के आसपास चालीस फलदार व छायादार पौधे का रोपण हम सभी सदस्यों ने किया है साथ ही इन चालीस पौधों के संरक्षण करने का भी हम सभी ने संकल्प लिया है ताकि भविष्य में ये दरख्त का रुप ले और हर शख्स को साया – सुकून व फल की प्राप्ति हो। इसी पुनीत कामना व संकल्प के साथ हम सभी ने पौधारोपण किया है।

इनकी रही उपस्थिति

वहीं पौधारोपण के इस पुनीत कार्यक्रम के अवसर पर थवाईत महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत, सचिव अनु श्री थवाईत, उपाध्यक्ष विनिता थवाईत, सीता थवाईत कोषाध्यक्ष, योगिता थवाईत मालती, उमा, माया, शारदा, सुलोचना, उषा किरण, शारदा अभय, नम्रता, संतोषी सुषमा, गायत्री, नेहा, शालिनी व ग्रीन आर्मी से उमेश थवाईत, गोपाल पटेल, अमित पटेल, मुकेश, अमितेश गर्ग, प्रदीप पटेल पर्यावरण प्रेमी डोलनारायण देवांगन रुपसी गारमेंट्स सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही व सभी ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज का आयोजन, बच्चों संग उपसरपंच एवं…- भारत संपर्क| एसईसीएल कर्मियों को बाहर से खरीदनी पड़ रही दवा, विभागीय…- भारत संपर्क| कार में किसी और के साथ लड़की को देख शैतान बना सनकी आशिक, चाकू से गोदा और फि… – भारत संपर्क| Raigarh: जेसीआई द्वारा किया गया सीए एवं डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन- भारत संपर्क| Raigarh News: इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा डॉक्टर डे…- भारत संपर्क