Raigarh News: पीएम ने रायगढ़िया नेताओं को दी नसीहत, चिलचिलाती धूप…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पीएम ने रायगढ़िया नेताओं को दी नसीहत, चिलचिलाती धूप…- भारत संपर्क

लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए करें प्रेरित, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाएं
पिछले चरणों में हुई कम मतदान को लेकर भी चेताया

रायगढ़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार की सुबह  रायगढ़ स्थित जिंदल एयरस्ट्रिप पहुंचे, यहां पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्थानीय बीजेपी नेताओं से बातचीत भी की, इसके पहले एक- एक कार्यकर्ताओं ने पीएम का स्वागत भी किया। स्थानीय नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी काफी अधिक गर्मी पड़ रही है, इस गर्मी में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा गया है।
इसके लिए घर- घर पर जाकर लोगों से मिलकर वोट डालने की अपील करने की बात कही है। बीजेपी के पक्ष में लोग ज्यादा से ज्यादा वोट डाले, इस दिशा काम करने के लिए कहा है। दरअसल पूरे देश अभी जो चुनाव हुए है, उसमें वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत कम हो रहा है, आने वाले दिनों गर्मी बढ़ेगी। इसे देखते हुए लोग ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करे, इस पर पहल करने के लिए कदम उठाने का प्रयास किया जा रहा है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी नेता रवि भगत, शहील अहमद, सतीश बेहरा, सत्यानंद राठिया, सुनीती, सतीश बेहरा, सुभाष पाण्डेय, पूनम सोलंकी सहित करीब  नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। बुधवार की सुबह रायपुर से पीएम मोदी फिर रायगढ़ स्थित जिंदल एयरस्ट्रिप में पहुंचेंगे। यहां से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार बुधवार की सुबह 10 बजे वे रायगढ़ आएंगे। कुछ समय के लिए एयरस्ट्रिप में रूकेंगे।

Previous articleRaigarh News: राजधानी से रायगढ़ पहुंचे अफसर, सड़कों की ली सुध
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क