Raigarh News: चोरी करने घर में घुसे दो चोर पकड़ाये…पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: चोरी करने घर में घुसे दो चोर पकड़ाये…पुलिस ने…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 18 अप्रैल 2024। घर में चोरी करके भाग रहे दो चोरों को मकान मालिक के द्वारा मोहल्लेवासियों की मदद से पकडकर पुलिस के हवाले करने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज थाना कोतवाली में अजय यादव (35 साल) निवासी राजापारा बाघतालाब के पास रायगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल रात्रि घर के दरवाजे के सिटकीनी को बंद कर श्रीरामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने गया था, रात्रि करीब 01.20 बजे वापस घर आने पर देखा कि एक युवक घर के बेडरूम में घुसकर अलमारी को खोलकर समान को इधर उधर कर बिखेर रहा था, जिसे पकड़कर चोर-चोर चिल्लाया तो उसका एक और साथी घर के दूसरे रूम से बाहर निकलकर भागने लगा, तब तक घर और आसपास के लोग जाग गये और दूसरे चोर को भी पकड़े जिनसे नाम पता पूछने पर एक युवक अपना नाम आकाश यादव और दूसरे ने अपना नाम विशाल यादव दोनों निवासी मिट्ठुमुडा दुर्गा चैंक के पास रायगढ़ के रहने वाले बताया। घटना को लेकर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 511, 34 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर दोनों आरोपी आकाश यादव पिता भुजबल यादव 19 साल, विशाल यादव उर्फ लादेन पिता बाबूलाल यादव उर्फ बब्बू उर्फ बब्लू यादव निवासी मिट्ठुमुडा दुर्गा चैंक थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । दोनों आरोपी आदतन चोर है, इन्हें पूर्व में भी कोतवाली चोरी के अपराध में चालान की है।

Previous articleRaigarh News: धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का आंतक जारी…5 किसानों की धान की फसल, 105 पौधे व 54 फेसिंग पोल को क्षति…अलग-अलग दल में 105 हाथियों का दल कर रहा विचरण
Next articleव्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क