Raigarh News: नाबालिग बालिका से छेड़खानी, आरोपी को पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नाबालिग बालिका से छेड़खानी, आरोपी को पुलिस ने…- भारत संपर्क

रायगढ़ । कल 18 मार्च को थाना धरमजयगढ़ में नाबालिक बालिका के साथ सुशांत राय उर्फ भम्बोल बंगाली नाम के व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट नाबालिक बालिका के परिजन द्वारा आवेदन देकर दर्ज कराया गया । बालिका के परिजन बताये कि कल दोपहर करीब 3:00 बजे बालिका को सुशांत राय उर्फ भम्बोल बंगाली अपने लूना में बैठकर गांव के बाहर खेत में ले जाकर उसके साथ हरकत कर रहा था, तभी वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने देखा और लड़की को घर लाया । घटना के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा आरोपित सुशांत राय उर्फ भम्बोल (50 वर्ष) के विरुद्ध धारा 354 आईपीसी और 8 पोक्सो एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी के घर धरमजयगढ़ कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में औचक दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लूना टीवीएस सीजी 13 ए0डी0-4760 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जिला जेल दाखिल कराया गया।

Previous articleRaigarh News: कलेक्टर के बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जायेंगे शासकीय अधिकारी, कर्मचारी
Next articleRaigarh News: 791 परीक्षार्थियों ने दिलाई अलग-अलग विषयों में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क