Raigarh News: पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसिन ने किया केआईटी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसिन ने किया केआईटी…- भारत संपर्क

मतदान दल, सामग्री मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भारत संपर्क न्यूज़ 20 अप्रैल 2024।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र 02 रायगढ़ के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक आईपीएस मुख्तार मोहसिन ने आज स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम गड़उमरिया में स्थित चारों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना कक्ष एवं सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वप्रथम पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसिन ने विधान सभावार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया की चारों विधान सभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के सामने एवं कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ सिक्योरिटी हेतु फोर्स तैनात किया गया है।

पुलिस प्रेक्षक मोहसिन ने स्ट्रॉन्ग रूम से मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था मूवमेंट, मतगणना स्थल एवं पहुंच मार्ग की गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने मशीनों की मूवमेंट रूट एवं मतगणना स्थल वाले स्थानों में बेहतर तरीके से बेरीकेट करने के साथ ही कार्य पूर्ण होने पश्चात उनकी स्ट्रेंथ की जांच सुनिश्चित करने एवं ड्राई रन के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था के साथ ही अग्नि सुरक्षा हेतु प्रत्येक कक्ष में अग्नि शमन यंत्र रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस प्रेक्षक मोहसिन कंट्रोल रूम भी पहुंचे। उन्होंने सभी स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे की एंगल की जांच की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के निरीक्षण के लिए सीसीटीवी के फुटेज उपलब्ध करवाने टीवी लगवाने तथा पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, जिला सेनानी नगर सेना बी.कुजूर, डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, तहसीलदार पुसौर नेहा उपाध्याय, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क