Raigarh News: कलेक्टर गोयल के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से बचाव…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कलेक्टर गोयल के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से बचाव…- भारत संपर्क

नगर सेना के जवानों ने मोटर वोट टेस्ट ड्राईव कर किया अभ्यास
बाढ़ की स्थिति से निपटने जनसामान्य को दी जानकारी

रायगढ़, 29 जून 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संंबंध में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु आज प्रात: 7 बजे से केलो डेम लाखा, रायगढ़ में प्रारंभिक प्रशिक्षण किया गया। जिसमें नगर सेना रायगढ़ की टीम के लगभग 30 जवानों द्वारा उनके पास उपलब्ध 2 मोटर वोट टेस्ट ड्राईव कर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए डेमो देकर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य को बताया गया। प्रारंभिक अभ्यास में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए के संबंध में डेमो देकर जानकारी दी गई।


आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उनसे बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों, सुरक्षा के नियमों और आपदा के समय दी जाने वाली फस्र्ट ऐड की विस्तार सहित जानकारी प्रदान की गई। माकड्रिल में बाढ़-आपदा एवं राहत व्यवस्था के जिला नोडल अधिकारी रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर रायगढ़, ब्लासियुस कुजूर जिला सेनानी नगर सेना, लोमस कुमार मिरी तहसीलदार रायगढ़, सुरेश कुमार होता पीसीव्ही नगर सेना, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी तथा जेएसपीएल प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारी रमेश कुमार तथा नगर सेना बाढ़ बचाव दल के जवान उपस्थित रहे।

Previous articleRaigarh News: हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में मनाया गया विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव…तिलक वंदन के साथ नव प्रवेशी बच्चों का किया गया स्वागत
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म