Raigarh News:  मतदान का पिछला रिकार्ड टूटा ; शाम 5 बजे तक रायगढ़…- भारत संपर्क

0
Raigarh News:  मतदान का पिछला रिकार्ड टूटा ; शाम 5 बजे तक रायगढ़…- भारत संपर्क

रायगढ़। भारी गर्मी के बाद भी रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार फिर से रिकार्ड मतदान ने नया रिकार्ड बनाया है। शाम 5 बजे तक रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में लगभग 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है और सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान धरमजयगढ़ विधानसभा में 81.76 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहां से कांगे्रस के विधायक लालजीत राठिया हैं और कांगे्रस के गढ़ में भारी मतदान को लेकर भाजपा भारी उत्साहित नजर आ रही है। एक जानकारी के अनुसार रायगढ़ संसदीय सीट की सभी 8 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत कुछ इस प्रकार है। जो कि शाम 5 बजे तक का आंकडा है-
रायगढ़ लोकसभा में कुल मतदान – 75.84 प्रतिशत दर्ज हुआ है और विधानसभा वार आंकड़ो में धरमजयगढ़- 81.76 प्रतिशत, लैलूंगा- 80.89 प्रतिशत, खरसिया – 79.97 प्रतिशत, रायगढ़- 71.67 प्रतिशत, जशपुर – 72.55 प्रतिशत, कुनकुरी – 76.14 प्रतिशत, पत्थलगांव – 75.65, प्रतिशत के अलावा सारंगढ़- 70.79 प्रतिशत बताया जा रहा है। मजे की बात यह है कि कांगे्रस प्रत्याशी डाॅ मेनका देवी सिंह सारंगढ़ से आती है जबकि धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आने वाले राधेश्याम राठिया के इलाके में सर्वाधिक मतदान हुआ है। इतना ही नही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विधानसभा में लगभग 77 प्रतिशत मतदान होनें से इस बार भाजपा की जीत का आंकडा बढ़ सकता है।
मतदान के प्रति बुजुर्गो में दिखा भारी उत्साह, 100 वर्षीय बुनकी बाई ने किया मतदान
जिले भर में सभी वर्ग के मतदाता मतदान करने अपने केन्द्रों में पहुंच रहे है। वहीं वरिष्ठ मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं है। इसी क्रम में पुसौर के ग्राम-लोहाखान निवासी 100 वर्षीय बुनकी बाई ने मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना अमूल्य वोट दिया। इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
तीन पीढियों ने एक साथ किया मतदान
रायगढ़ के गेजामुड़ा मतदान केन्द्र में आज तीन पीढियों ने एक साथ मतदान किया। जिसमें दादा गुलमणी नायक और पिता गेसराम नायक के साथ पहुंचकर सनत नायक ने अपना वोट डालकर मतदान का फर्ज निभाया।
मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदाता होने का गर्व महसूस करें
गौशाला पारा रायगढ़ निवासी 83 वर्षीय श्रीमती ए डेनियल ने मतदान केंद्र क्रमांक 44 सामुदायिक भवन में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैने तो मतदान कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाया है। आप सभी लोग भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदाता होने का गर्व महसूस करें। क्योंकि यह लोकतंत्र का उत्सव है।
शोक संतप्त परिवार नही भूला अपना दायित्व, आज पिता का दशकर्म, बेटा परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचा
शोक संतप्त एक परिवार ने आज अपना दायित्व निभाते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ग्राम कोंडपाली में रहने वाले दृष्टि गुप्ता का देहांत पिछले दिनों हुआ है। आज 07 मई को उनका दशकर्म है। पूरा परिवार इस समय शोक संतप्त है। लेकिन इस बीच वे सभी अपने दायित्व को पूरा करना नही भूले। घर में चल रहे पिता के दशकर्म के बीच उनके बेटे परमेश्वर गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और एक अनुकरणीय मिसाल सबके सामने पेश की है।
सड़क दुर्घटना भी नही बन सकी मतदान में बाधा, अस्पताल में भर्ती विजय और बसंत बिरहोर के मतदान का जज्बा देख डॉक्टर बने मतदाता संगी
लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति डालने से विजय और बसंत बिरहोर को सड़क दुर्घटना भी नही रोक सकी। दरअसल 05 मई को एक दुर्घटना में तमनार ब्लॉक के कचकोबा गांव में रहने वाले विजय के पैर और कमर में चोट थी। जिससे उन्हें चलने-फिरने में तकलीफ है। वहीं बसंत के भी पैर में चोट है। इलाज के लिए दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में भर्ती हैं। आज 07 मई को दोनों ने मतदान की इच्छा जताई तो स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ उनके मतदाता संगी बन उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर गए। बीएमओ डॉ.ए.के.मिंज के नेतृत्व में आरएमए डोल नारायण, आरएचओ लक्ष्मी सारथी व ड्राइवर रोहित के साथ पूरे मेडिकल दल की निगरानी में विजय और बसंत बिरहोर दोनों मतदान करने पहुंचे, जहां दोनों ने वोट डाला। जिसके पश्चात उन्हें सकुशल वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में आगे के इलाज के लिए एडमिट कराया गया।
पैर में फ्रेक्चर होने के बाद जगदीश पटवा ने मतदान कर दिया जागरूकता का परिचय
जिला कोषालय के सेवानिवृत्त लेखापाल जगदीश प्रसाद पटवा ने 87 साल की उम्र में दाहिने पैर के पंजे में फ्रैक्चर होने के बाद भी वार्ड क्रमांक 13 स्थित केवड़ा बाड़ी मतदान केंद्र में व्हील चेयर में बैठकर वोट डालते हुए जागरूकता का परिचय दिया
सालिक साय ने परिवार के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया
यही है लोकतंत्र का महापर्व और यही है लोकतंत्र की खूबसूरती ना कोई खास और ना कोई आम भारत में सब है सामान ।आज लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा चुनाव में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जनसेवक सालिक साय ने सपत्नीक परिवार सहित नव राष्ट्र निर्माण एवं सशक्त भारत निर्माण हेतु अपने मतदान केन्द्र पोंगरो में मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं आम जनमानष से अपील किया की अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील किया है। जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने सशक्त लोकतंत्र के लिए अपने अमूल्य मत का उपयोग कर महापर्व में अपनी आहुति दी।

Previous articleRaigarh: मतदाताओं को राहत देने शीतल जल व बेल शरबत वितरण…लायंस क्लब रायगढ़ सिटी की अभिनव पहल
Next articleरायगढ़ लोकसभा में 78.43 प्रतिशत हुआ मतदान…देखिए विधानसभावार आंकड़े
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क