Raigarh News: दुष्कर्म के मामले में पुसौर पुलिस ने आरोपित युवक को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दुष्कर्म के मामले में पुसौर पुलिस ने आरोपित युवक को…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 29 मार्च 2024। पुसौर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले की रिपोर्ट पर संवेदनशीलता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अपराध कायम के मात्र 12 घंटे के भीतर आरोपित युवक की पतासजी कर उसे दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।

कल रात करीब 11 बजे बालिका के परिजन थाना पुसौर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आये । रिपोर्टकर्ता बालिका की मां बताई कि इसकी लड़की के परीक्षा समाप्त होने पर कुछ दिन पहले हॉस्टल से गांव आयी है । 22 मार्च को नाबालिग लड़की बिना कुछ बताये घर से कहीं चली गई थी । कल 28 मार्च को वापस घर आयी और बताई कि कोडातराई, जूटमिल में रहने वाला विनेश पाव उससे मोबाइल पर बातचीत करता था । 22 मार्च को विनेश मोटर सायकल में गांव आकर लड़की को शादी कर अच्छे से रखने की बात कहकर बहला फुसला कर रायगढ़ होते छाल ले गया । छाल में विनेश जहां मुर्गी फार्म में काम कर रहता था वहां लड़की के साथ शाररिक संबंध बनाया । घटना के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा आरोपित विनेश पाव के विरूद्ध अप.क्र. 83/2024 धारा 363,366,376(2)(ढ) भादवि कायम कर बालिका का मेडिकल कराया गया और आरोपी युवक की पतासाजी कर आज सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।

Previous articleRaigarh News: चोरी की स्कूटी के साथ तमनार पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, शातिर बाइक चोर पहले भी बाइक चोरी में गया है जेल
Next articleRaigarh News: पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क