Raigarh News: रेलवे स्टेशन का पार्किंग अब भी अधूरा…4 माह में भी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रेलवे स्टेशन का पार्किंग अब भी अधूरा…4 माह में भी…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 6 अप्रैल 2024। रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. विवाद की घटना के बाद एक माह के अंदर पार्किंग तैयार करने का आश्वासन मिला था । अब चार माह में भी काम पूरा नहीं कराया जा सका है। सभी जगह थोड़ा-थोड़ा काम कर छोड़ दिया गया है। स्टेशन के मुख्य गेट पर ऑटो लगाए जा रहे हैं. चार पहिया और बाइक भी बेतरतीब खड़ी हो रही है। यात्रियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

4 माह में भी नहीं हुआ काम

केंद्र सरकार ने अमृत भारत योजना के तहत 16 करोड़ की + लागत से रायगढ़ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने की घोषणा की है. योजना के तहत सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया, मिनी गार्डन, स्टेशन के ठीक बीच ओवर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है ।

बाहर में गार्डन बनाने का काम जारी है. साइड में गेट और बगल में पार्किंग एरिया बन रहा है. काम के दौरान बाइक, कार, ऑटो लगाने की जगह को तोड़ दिया गया है. विवाद होने पर काम को रोकना पड़ा था. बिलासपुर से पहुंचे अफसर और ठेकेदार ने एक माह में पार्किंग का काम पूरा करने का आश्वासन दिया ।

ठेकेदार की चल रही मनमानी दोबारा काम शुरू किया गया है. अब हालात ऐसे है कि 4 माह बाद भी काम आधे-अधूरे पड़े हुए हैं. गार्डन, गेट, पार्किंग बनाने में समय लगेगा. कुछ दिन काम चलने के बाद अचानक से रुक जाता है. ऐसे में अब ऑटो पार्क ठीक स्टेशन के सामने किया जा रहा है।

पार्किंग एरिया तोड़ने पर ठेकेदारों की मनमौजी शुरू हो गई है. स्टेशन के आसपास गाड़ी खड़ी करने पर ठेकेदारों की पर्ची पहुंच जाती है. अवैध रूप से भी टिकट काटे जा रहे हैं. अब हालात ऐसे हैं कि बर जगह पैसा देना पड़ रहा है. आए दिन यात्रियों से बदसूलकी की स्थिति नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क